आदिवासी ओझा समाज के लिए सराहनीय कार्य ,माधव सहकारिता बैंक ने आदिवासी ओझा असहाय लोगों को कंबल दान किया

 

आदिवासी ओझा समाज



वर्तमान परिस्थिति और बदलते मौसम को देखते हुए माधव सहकारिता बैंक की ओर से ओझा समाज के असहाय लोगों को कंबल फ्री में उपलब्ध करा कर मानवता की एक नई मिसाल पेश की है। 


वैसे लोग जो लाचार, बेबस व गरीब होने के कारण इस कड़ाके की ठंड में किसी तरह अपना जीवन गुजर बसर कर रहे हैं। उनलोगों को चिन्हित कर कम्बल का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय मे ठंड का प्रकोप ओर ज्यादा बढ़ने की संभावना है। जिसके कारण माधव सहकारिता बैंक वस्त्र वितरण कार्यक्रम के तहत गरीब,निशाहय लोगों को कम्बल वितरण किया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के तहत

माधव सहकारिता बैंक की ओर से ओझाढाना बैतूल मध्यप्रदेश मे गरीब आदिवासी ओझा समाज के लोगो को कम्बल वितरण किया गया । 



समाज सेवा में सुनील जी अहाके, असाडू उइके, मनोहर धुर्वे, बंटी अहाके, मोहित धुर्वे आप लोग समाज सेवा में लगे रहते है ।  आपको आदिवासी ओझा परिवार की ओर से बहुत बहुत बधाई ।

आदिवासी ओझा समाज के लिए मनोहर धुर्वे  हमेशा से आगे बढ़ाने के प्रयास में लगे रहते हैं इसी कड़ी में माधव सहकारिता बैंक के साथ जुड़कर असहाय लोगों के लिए कंबल की व्यवस्था कराने में कामयाब रहे। 

साथी ओझाढाना बैतूल मध्यप्रदेश में 500 से अधिक मकान है,सभी लोग मेहनत, मजदूरी करके पैसा कमाते हैं और उसे दारू में उड़ा देते हैं। इस गंभीर समस्या को मनोहर धुर्वे कई दिनों से इस समस्या के समाधान  ढूंढने के प्रयत्न में लगे रहे। इस समस्या को बैंक मैनेजर के साथ शेयर किया फिर एक ऐसा योजना लाया जिसमें से 10 ₹20 तक में बैंक में खाता खोलकर बचत योजना के तहत सभी ओझाढाना में जो ओझा निवासरत है बैंक में हर महीना जमा करते हैं और इससे उनके जो दारू की लत है वह भी दूर हो रही है और साथ में सेविंग भी हो रही है। 

इस शानदार प्रयास के लिए आदिवासी ओझा समाज की ओर से मनोहर धुर्वे जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं। 



हमसे जुड़े 👉टेलीग्राम


No comments:

Powered by Blogger.