2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर आदिवासी ओझा समाज ऑनलाइन परिचय यात्रा द्वारा बालपुर सरोरा में सामाजिक बैठक आयोजित किया गया।
सभी सम्मानित पदाधिकारियों द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में विशेष तौर से जोर दिया गया।
साथ ही गांधी जयंती के अवसर पर गांधीजी के सिद्धांत एवं अहिंसा के मार्ग को अपनाने के लिए कहा गया।
छुआछूत,सामाजिक दूरियां इन बिंदुओं को विशेष तौर से जोर दिया गया सरकार द्वारा बनाए गए कानूनों के बारे में समाज के लोगों को जागरूक करें।
साथी राष्ट्रीय स्तर के समिति गठन के संबंध में भी विशेष रूप से चर्चा किया गया एवं सभी सामाजिक बंधुओं द्वारा इस फैसले पर निर्णय लिया गया कि सभी राज्यों के लिए एक राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की गठन जल्द से जल्द होनी चाहिए।
आदिवासी ओझा सामाजिक पदाधिकारी के द्वारा महत्वपूर्ण सुझाव दिया गया-
- आदरणीय कमलेश उइके एवं दौलतराम उइके द्वारा कर्मचारी संगठन बनाने की बात कही गई। जोकि कर्मचारी संगठन द्वारा आने वाले पीढ़ी को प्रेरित करने का काम एवं समाज को नई दिशा एवं निर्देश देने के काम करेंगे।
- आदरणीय मूलचंद मरार द्वारा सभी कर्मचारियों को ऑनलाइन परिचय यात्रा द्वारा गूगल मीट में सम्मिलित होने की बात कही गई।
गांधीजी जयंती के अवसर पर आयोजित ओझा समाज बैठक में उपस्थित थे स्वतंत्र संग्राम सेनानी मंशु ओझा के सुपुत्र इमरत पाखरे जी एवं इसी आदरणीय क्रम में बैतूल घोड़ाडोंगरी से उपस्थित रहे मूलचंद मरार, साहब मरार, मुन्नालाल मरार, प्रेम मरार,साहबू मरार, अंगद मरार,रमेश पाखरे,इमरत पाखरे,अमर दास पाखरे, एवं विशेष रूप से सम्माननीय क्रम में कलावती पाखरे जी, सिमरत पाखरे ,मुनिया बाई मरार जी महिला सदस्य भी उपस्थित रहे, साथी सुनील पाखरे अंकित पाखरे, कमल मरार, विनोद सोनवानी, सुरेंद्र सोनवानी, सुना भाई गुड हरिया, मीटिंग में उपस्थित रहे।
साथी मंडला जिला से कमलेश कुमार उइके , नंदकिशोर मरावी, कृष्ण कुमार उइके, लक्ष्मी उइके, भारत पर्ते।
बालाघाट से सुखदेव कुमरे, सुमरन पटवारी,कर्म सिंह मंडावी।
विशेष आभार एवं धन्यवाद के पात्र हैं आयोजक समिति के पदाधिकारी अमन सिंह उइके ,छब्बिलाल उइके ,दौलत उइके,दस्सी भलावी,करण सिंह उइके,सुरेश सिंह उइके,बिरझू उइके,देवेन्द्र उइके,भवानी उइके,प्रकाश उइके,श्रीमती देवकला उइके पत्नी (स्व.अन्तुलाल उइके ) बालपुर ,सरोरा, के सामाजिक भाइयों द्वारा सफल मीटिंग आयोजन करने के लिए धन्यवाद के पात्र हैं ।
No comments: