आदिवासी ओझा समाज के लिए "गाँव में “सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस"|village business ideas in hindi 2022

 

आज ही शुरू करे गर्मी  महीने चलने वाला बिजनेस

आज हर आदमी सफल होना चाहता है आर्थिक रूप से मजबूत होना चाहता है। 

इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए आज के इस ब्लॉग में आपको ध्यान से और लास्ट तक पढ़ने की जरूरत है। 

आदिवासी ओझा समाज


गर्मी के सीजन में कुछ महत्वपूर्ण बिजनेस आइडिया है जो मैं आपसे शेयर करने जा रहा हूं जिन्हें आप अपना कर अपने आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकते हैं। सगा भाइयों हम दूसरे को देखकर सोचते हैं कि काश हमारे पास भी गाड़ी हो, बंगला हो ,अच्छा सुविधाएं हो, यह केवल सोचने मात्र से नहीं होगा हमें मेहनत करना होगा और मेहनत करना ।  मतलब सही दिशा में स्मार्ट तरीके से मेहनत करना होगा तभी जाकर हम एक अच्छे आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकते हैं। यह बातें अभी आपको कड़वी लग रही होंगी लेकिन यही फैक्ट है इन्हें हमें स्वीकार करना होगा और अपने अंदर की कमियों को सुधार करना होगा।  आपके माता पिता दादा परदादा ने आपको ज्यादा शिक्षित नहीं किए हैं,अच्छे स्कूल में नहीं पढाये  हैं आपके पास कोई साधन नहीं है बिजनेस शुरू करने के लिए कोई पैसा नहीं है । अगर आप इन समस्याओं को सोच सोच कर कोई कार्य शुरू नहीं करेंगे तो आपको नुकसान और जो आप आर्थिक मजबूती चाहते हैं वह कभी आप हासिल नहीं कर सकते हैं इसलिए आइए जो मैं आईडिया बता रहा हूं  आईडिया को अपना ही है और सफल हो जाइए आज से नए जीवन की शुरुआत कीजिए चलिए शुरू करते हैं।


  1. गुल्फी बेचकर महीने के 30 हजार कमायें-

हम सब ने अपने बचपन में कुल्फी खाए हैं और आज भी गांव में गर्मी के सीजन में लाते हैं और हम सब खाते हैं। बिजनेस ये बहुत ही सरल और आसान बिजनेस है इसमें हर कोई सफल हो सकते हैं यदि आपके पास मोटरसाइकिल है तो बहुत अच्छी बात है यदि नहीं है तो आप साइकिल से भी शुरुआत कर सकते हैं। 

शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको अपने आसपास के गुल्फी  सेंटर को पता करना है। यदि आप तहसील में रहते हैं तो वहां पर भी आपको मिल जाएगा यदि आप गांव में रहते हैं तो आपको 10 या 12 किलोमीटर की दूरी में बड़े शहर में या तहसील में आपको मिल जाएगा तो सबसे पहले आपको कुल्फी सेंटर को पता लगाना है। यह काम आपको बहुत मुश्किल लग रहा है लेकिन जब तक आप खुद पता नहीं लगाएंगे तब तक आप इसकी शुरुआत नहीं कर सकते हैं पता लगाने का एक ही तरीका है आप उस शहर के बड़े दुकान में जाइए और पूछिए की मुझे कुल्फी धंधा करना है इसके लिए सेंटर कहां है ? यह जाकर आप पूछ सकते हैं, मनुष्य के पास सबसे बड़े धन जो है वह है भाषा यदि आपकी भाषा मधुरता है और आप बोलने में अच्छे हैं तो अब किसी को भी आप अपने वश में कर सकते हैं और किसी से भी आप काम निकला सकते हैं इसलिए आपको यह पहल करना होगा। 


क्या हर महीने 30000 हजार कमाना मुमकिन है? 

यानी कि 1 दिन में आपको ₹500 कमाना है यदि आप ₹500 लगाते हैं तो आपको ₹500 मिनिमम तो कमाना ही होगा यानी कि आपको हजार रुपया कमाना है यह बिल्कुल मुमकिन है। आप अपने पास के गांव सभी दिशा में 10 गांव चुनिए जो मैं आपको बता रहा हूं इसे प्लान के आधार पर आप को चलना है, यदि आपके पास मोटरसाइकिल है तो आप 20 गांव चुन सकते हैं और साइकल है तो इसमें थोड़ा सा दिक्कत हो सकती है पांच या सात, आठ गांव हो सकता है आप मिनिमम 10 गांव चुनिए और 10 गांव में आप हिसाब लगाइए यदि 10 आइसक्रीम, गुल्फी  भी बेचते हैं तो आपका 10 गांव में हजार आइसक्रीम गुल्फी आसानी से बिक जाएगी।

एक गांव में जनसंख्या 500,1000 या 1500 तक होती है क्या इन संख्याओं में आप मोटे मोटे हिसाब से 10 लोगों को गुल्फी नहीं बेच  पाएंगे ऐसा हो ही नहीं सकता आप 10 से अधिक लोगों को बेच सकते हैं। इसलिए इस बिजनेस प्लान के साथ आप शुरुआत कीजिए आप असफल हो ही नहीं सकते हैं । मैं आपको 100% गारंटी देता हूं और आप महीने में 30,000 कमा सकते हैं। तो देर किस बात की है शुरू कीजिए पता कीजिए सीजन अभी शुरू हो रहा है और इस रीजनल बिजनेस का फायदा अपने और अपने परिवार के लिए उठाइए।


गाँव में चलने वाला “सबसे सस्ता बिजनेस कौन सा है”

गांव हो या शहर हो बिजनेस सफल होगा या असफल होगा वह एक बात पर निर्भर करती है आवश्यकता 

आवश्यकता की पूर्ति करना ही बिजनेस है। 

आपके गांव में सबसे ज्यादा दिक्कतें किस चीज की होती है ?क्या चीज आसानी से उपलब्ध नहीं है? यह आप पता कीजिए? उदाहरण के लिए- बहुत सारे गांव में आवागमन साधन आसानी से उपलब्ध नहीं होती है तो वहां हम गाड़ी उपलब्ध कराकर बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। 

गांव में आसानी से सब्जी उपलब्ध नहीं होती है सप्ताहिक बाजार के इंतजार करते हैं हम कोई ऐसा तरीका निकाल सकते हैं जिसमें गांव वालों को हर 2 दिन में सब्जी मिल सके इसमें भी कम इन्वेस्ट में आप बिजनेस शुरू कर सकते हैं। 

यदि आप मेडिकल फील्ड से हैं तो गांव में इलाज की गंभीर समस्याएं हैं इस फील्ड को यदि आप पार्टनरशिप के साथ भी शुरू करते हैं । 

ऐसे बहुत सारे समस्याएं होंगी जिनके बारे में आप अपने इलाका में कभी ना कभी आपको दिक्कत हुई होगी और लगा होगा कि यार काश  मेरे पास होता तो मैं यह सारी समस्या दूर कर देता वही समस्या को आप को दूर करना है और वही समस्या को अभी आप को ढूंढना है समझना है उनके अवसर को देखना है कि उस बिजनेस को हम कहां तक स्केल{बढ़ा } सकते हैं फिर एक छोटी से शुरुआत कीजिए और शुरुआत करते ही आप नए मुकाम हासिल कर सकते हैं।





No comments:

Powered by Blogger.